Rohit Sharma was included in the India Test squad for Australia tour but the senior India selection committee and BCCI medical team after consulting the opener decided to rest him from the ODI and T20I series in Australia.Rohit turned up for Mumbai Indians in their last league match and the IPL 2020 Qualifier 1 against Delhi Capitals after being excluded from Indian sides for the Australia tour. 17.
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए खुशी की खबर है। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में चुन लिया गया है। चोट की वजह से उनको इस दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं दी गई थी। सोमवार को बीसीसीआई द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के दौरा पर टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में जगह दी गई है। उनको वनडे और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है लेकिन टेस्ट सीरीज में वह टीम का हिस्सा होंगे। चयनकर्ताओं ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे।
#IndvsAus #RohitSharma #Testsquad